ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
अलीगढ़ : विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई। जिले की सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस, आप, जन सत्तादल लोकतांत्रिक, मौलिक अधिकार पार्टी समेत कुल 20 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया है। इन सभी प्रत्याशियों के नामांकनों की जांच में कमियां मिली हैं। इसमें सबसे अधिक बरौली विधानसभा क्षेत्र में छह नामांकन खारिज हुए हैं। जिले में 81 में से 61 नामांकनों को स्वीकार कर लिया गया। 27 जनवरी को नाम वापसी व चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। इसके साथ ही प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लग जाएगी। नामांकन रद होने पर दावेदारों ने हंगामा भी किया।
जिले में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। 14 से 21 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया चली। सातों सीटों पर कुल 81 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। अब सोमवार को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई। सुबह से ही कलक्ट्रेट में दावेदारों की चहलकदमी शुरू हो गई। अधिकारियों के न्यायालयों में बनाए गए नामांकन कक्षों में निर्वाचन विभाग की टीमों ने जांच शुरू की। सभी प्रत्याशियों को बारी-बारी से नामांकन कक्ष में बुलाया गया। जांच में कमियां मिलने पर उन्हें अवगत कराया। सभी के हस्ताक्षर भी लिए गए। सभी विधानसभा सीटों पर कमियों के चलते 20 नामांकनों को अस्वीकार कर दिया गया। वहीं, 61 नामांकनों को आगे की प्रक्रिया के लिए स्वीकार किया गया।
27 को चुनाव चिह्न होंगे आवंटित
27 जनवरी को नाम वापसी होगी। इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा। प्रमुख दलों के अपने चुनाव चिह्न निर्धारित हैं। वहीं, निर्दलीयों के लिए 197 से अधिक चुनाव चिह्न निर्वाचन आयोग ने मुक्त किए हैं। हर प्रत्याशी से तीन चुनाव चिह्न का विकल्प मांगा गया है। इसमें आरओ अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित करेंगे।
इस तरह नामांकन पत्र हुए निरस्त
खैर में दो नामांकन पत्र निरस्त हुए। इनमें राजकुमार व भारतीय महासंघ पार्टी के पिटू शामिल हैं। बरौली में छह नामांकन पत्र निरस्त हुए। इनमें जन सत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के हेमवंत सिंह चौहान, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी की शशि राजपूत, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के पवन शर्मा, निर्दलीय अनार सिंह वर्मा, केशव सिंह व विनीत कुमार शामिल हैं। अतरौली से दो नामांकन पत्र निरस्त हुए। इसमें मौलिक अधिकार पार्टी की उर्मिला देवी व निर्दलीय चंद्रपाल सिंह शामिल हैं। छर्रा में मौलिक अधिकार पार्टी के पूरन सिंह का नामांकन पत्र निरस्त हुआ। कोल विधानसभा में मौलिक अधिकार पूरन सिंह व निर्दलीय शिव प्रसाद शामिल हैं। शहर में तीन नामांकन पत्र निरस्त हुए। इसमें कांग्रेस से मनोज सक्सेना, संयुक्त विकास पार्टी के इरफान व निर्दलीय विनय वाष्र्णेय शामिल हैं। इगलास में चार नामांकन पत्र निरस्त हुए। इसमें एआइएमआइ एम के मदनकांत, मौलिक अधिकार पार्टी के राजवीर सिंह, आप के हरिओम व निर्दलीय पुष्पेंद्र कुमार शामिल हैं।
मनोज सक्सेना नहीं दे पाए बी फार्म
शहर सीट से कांग्रेस पार्टी के नाम से दो दावेदारों ने नामांकन किया था। इसमें सलमान इम्तियाज ने अपने नामांकन में बी फार्म भरा था, लेकिन मनोज सक्सेना ने बी फार्म नहीं दिया था। ऐसे में उन्हें सोमवार तक बी फार्म जमा करना था, लेकिन वह इसे जमा नहीं कर पाए। ऐसे में इनका नामांकन पत्र खारिज कर दिया। अब शहर सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी सलमान इम्तियाज ही हैं।
प्रमुख रूप से यह रहा कारण
नामांकन पत्रों के निरस्त होने का प्रमुख कारण प्रस्तावकों की कम संख्या रहा। भाजपा से बगावत कर जन सत्तादल लोकतांत्रिक पार्टी से नामांकन करने वाले हेमवंत चौहान ने भी महज दो प्रस्तावक लगाए थे, लेकिन नियमानुसार उन्हें निर्दलीय की तरह 10 प्रस्तावक देने चाहिए थे।