अलीगढ के हरदुआगंज में अवकाश में भी स्कूल खोलकर उड़ा रहे थे शासन के आदेश की धज्जियां, इस स्कूल को मिला नोटिस

निखिल शर्मा

हरदुआगंज : शिक्षाधिकारियों व शासन के आदेशों को हवा में उड़ाकर हरदुआगंज में स्कूल संचालित किया जा रहा था। स्कूल संचालन में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन भी नहीं किया जा रहा था। न बच्चे मास्क लगाए थे और न ही शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया जा रहा था। बीएसए की ओर से तत्काल संकुल प्रभारी को निर्देशित कर विद्यालय बंद कराया गया। संचालक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।

स्‍कूल संचालक को नोटिस

हरदुआगंज के हनुमानगढ़ी क्षेत्र स्थित प्रामिस पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में शनिवार को कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। इसके एक दिन पहले भी विद्यालय संचालित था। जबकि शासन के शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसए सतेंद्र कुमार ढाका की ओर से इस संबंध में पत्र भी जारी किया गया था। शनिवार को स्कूल संचालन की सूचना पर बीएसए ने क्षेत्रीय संकुल प्रभारी हरिओम यादव को निर्देशित कर तत्काल विद्यालय बंद करवाया। दोपहर एक बजे बच्चों को घर भेजकर विद्यालय पर ताला लगवाया गया। बीएसए ने बताया कि सरकारी आदेश की अवहेलना करने, विद्यार्थियों को बिना मास्क कक्षाओं में बैठाने, शारीरिक दूरी के नियम का पालन न कराने आदि बिंदुओं पर स्कूल संचालक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال