बुलंदशहर। आचार संहिता का उल्लंघन घरों व बिजली के खंभों पर लगें दावेदारों के होर्डिंग्स व झंडे

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। विस चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है सड़क की पटरियों के किनारे और सरकारी विभागों के कार्यालयों में लगें होर्डिंग्स और बैनर के साथ पोस्टर हटवाएं जाने का निर्देश भी जारी हो गया है। 

इसके बाद भी कई स्थानों पर लगें होर्डिंग्स आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है आचार संहिता लागू होने के बाद भी प्रशासन ने राजनीतिक पार्टियों से सम्बन्धित बैनर व झंडे आदि हटवाने शुरू कर दिए थे लेकिन अभी भी नगर की अधिकांश गलियों में राजनीतिक झंडे व बैनर लगें हुए दिखाई दिए आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है खबर लिखे जाने तक झंडे लगें हुए दिखाई दिए। 

शिकारपुर एसडीएम आशीष कुमार, ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही राजनीतिक दलों के झंडे व बैनर और होर्डिंग्स हटवा दिए गए है लेकिन अभी भी कही लगे हुए है तो तत्काल हटवाया जाएंगा।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال