बुलंदशहर। ग्रामीणों ने आवारा सांड को उतारा मौत के घाट

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर। ग्रामीणों का आवारा सांड को मौत के घाट उतारने वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ग्रामीण सांड को आग से जलाते हुए आ रहें हैं।

ग्रामीणों ने सांड को नुकीले धारदार हथियार से भी घायल किया है। जो वायरल वीडियो में दिख रहे हैं काफी ग्रामीण  द्वारा आवारा सांड को मारने वाला वायरल वीडियो छतारी थाना क्षेत्र में गाँव अहमदवास का बताया जा रहा है।

और नया पुराने
3703 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال