बुलंदशहर। लाइन ठीक करने लाइन मैन को ग्रामीणों ने पीटा, तहरीर

रिपो० लाल सिंह

पहासू। विद्युत उपकेंद्र पहासू पर तैनात लाइनमैन पर ग्राम सोही में कुछ लोगों ने पीटा और जान से मारने की धमकी दी। अवर अभियंता नरेश सिंह ने आरोपियों के खिलाफ पहासू थाने में तहरीर देकर आरोपी लोगों के खिलाफ कारवाही करने की गुहार लगाई है।

बृहस्पतिवार को बिजलीघर पर आई कंप्लेंट पर लाइन मैन शिव शकर गांव सोही में ट्रांसफार्मर से निकली एल टी लाइन के जंफर जोड़ने गया था वहां लाइन जोड़ने पर हुए विवाद में कुछ ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी। 

आरोप है कि कुछ ग्रामीणों बिना ब्रेकडाउन लिए लाइन ठीक करने को कहा। विवाद होने पर किसी तरह जान बचाकर विद्युतकर्मी वापस आया और अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। जिसमें जे ई नरेश कुमार ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है

और नया पुराने

نموذج الاتصال