बुलंदशहर। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक - युवती ने खाया विषैला पदार्थ, दोनों की मौत

ब्यूरो ललित चौधरी

छतारी थाना क्षेत्र के गांव रिसालू में रविवार को गांव के युवक और युवती ने विषैला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया।बुलंदशहर। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक युवती ने खाया विषैला पदार्थ, दोनों की मौत परिजनों ने आनन-फानन में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर मृतकों के परिजनों ने कोई भी कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया।

जानकारी के अनुसार संबंधित गांव में एक युवक-युवती का घर आमने-सामने है। शनिवार की देर शाम युवक और युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। रविवार की सुबह दोनों मृत अवस्था में अपने- अपने घर में पड़े मिले। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पीड़ित परिजनों ने आनन-फानन में दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों में दोनों की मौत की घटना पर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। 

सीओ वंदना शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम पसंग का लग रहा है। इस संबंध मे अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।



और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال