बुलंदशहर। 70 हजार के बदले वसूले दो लाख, एक लाख और मांग - जानिए क्या है पूरा मामला

 

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक साहूकार से युवक को 70 हजार रुपये उधार लेना भारी पड़ रहा है। आरोप है कि साहूकार ने अब ब्याज लगाकर दो लाख रुपये वसूल भी लिए हैं। अब एक लाख रुपये और मांग रहा है। पीड़ित ने हत्या की आशंका जताते हुए एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। 

नगर के ऊपरकोट क्षेत्र के मोहल्ला शेखान निवासी पीड़ित शबी अब्बास उर्फ शब्बू ने एसएसपी से मिलकर बताया कि कुछ साल पहले उसने भूड़ क्षेत्र के एक युवक से 70 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। अब तक उसके द्वारा आरोपी को दो लाख रुपये दिए जा चुके हैं। लॉकडाउन की अवधि में भी आरोपी साहूकार द्वारा उससे ब्याज की वसूली की गई। लगातार ब्याज एवं मूल चुकाने के बावजूद आरोपी अब उस पर एक लाख रुपये बकाया बता रहा है। 

आरोप है कि एक लाख रुपये न देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने या फिर घर से उठाकर ले जाने की धमकी दी जा रही है। साहूकार के आतंक से युवक और उसके परिवारजन दहशत में हैं। एसएसपी ने नगर पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال