बुलंदशहर। नौकरी का झांसा देकर दो लाख रुपये की ठगी, जान से मारने की दी धमकी एसएसपी से कार्रवाई की लगाई गुहार

रिपो० राजेश कुमार

बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक दंपती से उनके बेरोजगार पुत्र की नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो लाख रुपये ठग लिए गए। अब रुपये वापस मांगने पर उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित दंपती ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

नगर कोतवाली के मोहल्ला भूड़ क्षेत्र निवासी कैलाश ने पत्नी अनीता के साथ एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके घर पर गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के दो लोगों का आना-जाना रहता था। इन लोगों ने उन्हें झांसा दिया कि उनके बेरोजगार पुत्र की किसी सरकारी विभाग में संविदा पर नौकरी लगवा देंगे। संविदा पर नौकरी लगने के बाद जल्द ही वह स्थायी भी हो जाएगा। 

आरोपियों ने इसके एवज में तीन लाख रुपये मांगे। उनके द्वारा 28 अप्रैल 2021 को अपने घर पर ही दोनों आरोपियों को बुलाकर दो लाख रुपये दे दिए गए। कई माह बाद भी उनके पुत्र की नौकरी नहीं लगी। इस पर उन्होंने आरोपियों से रुपये वापस मांगे तो अब उनके द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित दंपती ने एसएसपी से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال