ब्यूरो ललित चौधरी
पहासू। पहासू थाना प्रभारी पर एक समुदाय के लोगों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कई पशु व्यापारियों ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। व्यापारीयो ने थाना पुलिस पर एनकाउंटर करने की भी धमकी का भी आरोप लगाया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बता दे कि मंगलवार दोपहर को पहासू क्षेत्र से 25-30 पशु व्यापारी एकत्र होकर पुलिस कार्यालय पहुंचे और पहासू पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। और बाद में पशु व्यापारियों ने एसएसपी से मिलकर बताया कि थाना प्रभारी द्वारा एक समुदाय के लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है।
पशुओं का व्यापार करने वाले व्यापारियों को फर्जी केस में जेल भेजने की धमकी दी जाती है। और एक पशु व्यापारी पर पशु चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। अगर कोई पशु व्यापारी विरोध करता है तो उसे एनकाउंटर करने की भी धमकी दी जाती है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।