ब्यूरो ललित चौधरी
अनूपशहर। थाना पुलिस ने अनूपशहर क्षेत्र से वांछित चल रहे नकली व अपमिश्रित शराब बनाने वाले तीन शराब माफियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तीनों शराब माफियों को गैंगस्टर एक्ट में जेल भेज दिया।
अनूपशहर पुलिस ने शुक्रवार की रात को गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे तीन शराब माफिया कल्याण सिंह उर्फ कल्याण दास पुत्र लोकमान, रोहतास पुत्र रामचंद्र और खेम सिंह पुत्र स्व० बालकिशन तीनों अनूपशहर क्षेत्र के निवासी हैं जिन्हें करणबास मोड से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी प्रेमचंद्र शर्मा ने बताया कि तीनों संगठित गिरोह बनाकर शराब की तस्करी करते हैं। और नकली व अपमिश्रित शराब बनाकर बेचते हैं, तीनों गिरफ्तार आरोपी अनूपशहर थाने पर दर्ज आबकारी अधि०, अपमिश्रित एक्ट के मामले में वांछित चल रहे थे।
पुलिस ने बताया कि कल्याण सिंह, रोहतास और खेम सिंह शातिर किस्म के शराब तस्कर है, जिनके विरूद्ध के गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।