बुलंदशहर। सैनी समाज के लोगों ने ठाना है कि अबकी बार चुनाव वहिष्कार

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। नगर के सलेमपुर तिराहे के निकट सैनी समाज के लोगों ने एक मीटिंग की मीटिंग में सैनी समाज के लोगों ने बताया कि विसडम पब्लिक स्कूल से लेकर भटौला रोड़ तक उत्तर दिशा में लगभग 500 परिवार रहते है जिस जगह रहते है उस जगह आज तक कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। 

सैनी समाज के लोगों ने ठाना है कि अबकी बार चुनाव वहिष्कार करना है जिस जगह हम रहते है उस जगह पर लगभग 500 परिवार रहते है परिवार के सदस्यों ने कई बार लिखित में शिकारपुर नगर पालिका ईओ, चेयरमैन, और विकास खण्ड शिकारपुर, वर्तमान विधायक, शिकारपुर उपजिलाधिकारी, को सूचना दे दी है और लिखित में भी अवगत कराया है कि विस्डम पब्लिक स्कूल से लेकर भटौला रोड़ तक सैनी समाज के लोगों को परेशानी होती है पर इस पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है। 

बैठक में विशन स्वरूप सैनी, राधेश्याम सैनी, जितेंद्र सैनी, नरेश सैनी, गजेन्द्र सैनी, उदयवीर सिंह सैनी, काफी संख्या में सैनी समाज के लोग मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال