रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर। भारतीय जनता पार्टी शिकारपुर विधानसभा से प्रत्याशी अनिल शर्मा ने जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं, गणमान्य लोगों की उपस्थिति के साथ अपने पुराने कार्यालय स्थान पुरानी अनाज मण्डी में विधिवत पूजन हवन करके भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया व अन्य गणमान्य की उपस्थिति में कार्यालय का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा, ने कहा कि हम अनुशासित पार्टी के कार्यकर्ता है हम कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनावी सम्पर्क करेंगे केन्द्र में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन-जन को बताते हुए योगी सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश विकास कार्यों को बढ़ावा उन्होंने कहा कि चुनावी समर में अन्य दल जनता को प्रलोभन देकर या गुमराह करके सत्ता पर काबिज होना चाहते है।
लेकिन जनता ने अपना मन मोदी के विकास मॉडल के आधार पर उत्तर प्रदेश का चहुंमुखी विकास की बागडोर योगी आदित्यनाथ के हाथों में पुन सौंपने का मन बना लिया है भाजपा ने ही जाति बिरादरी में उल्झी राजनीति का आइना दिखा कर सर्वहित देशहित धर्म हित की मुख्यधारा से जोड़ कर दिखाया है इसलिए सब का नारा है फिर एक बार योगी सरकार।
जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया, ने कहा कि योगी सरकार में बहनों को सम्मान और सुरक्षा मिली है जनता ने पूरी ताकत के साथ फैसला लिया है जो सरकार को फिर कमान सौंपने के लिए भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा, को भारी मतों से जिताना होगा।
इस दौरान जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया, संजय चौधरी, चीनू जैन, रामकिशन लोधी, मीनू गोयल, वीरेन्द्र कुमार गर्ग, विकास गर्ग, पुरुषोत्तम, गौरव मित्तल, संदीप गुप्ता, नमन जैन, ओम दत्त शर्मा, नितिन सैनी, राहुल वाल्मीकि, लखन गोयल, सुधीर, जोनी चौधरी, आदि उपस्थित रहे ।