रिपो० राजेश शर्मा
सिकंदराबाद। पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर तमंचे के बल पर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। शोर सुनकर किशोरी को बचाने आई भाभी को भी पीटा। आरोपी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने भाई के साथ दादरी क्षेत्र में नौकरी करता है। नौकरी के कारण वह एक सप्ताह में घर आता है। गत पांच जनवरी को घर पर उसकी पत्नी बेटे के साथ सो रही थी। जबकि 17 वर्षीय बहन दूसरे कमरे में सो रही थी। रात में पड़ोस में रहने वाला युवक छत के रास्ते मकान में घुस आया और उसकी बहन के कमरे में दाखिल हो गया।युवक ने तमंचे के बल पर उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया। शोर सुनकर जब उसकी पत्नी बहन के कमरे में पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की और धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस में शिकायत करने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।