बुलंदशहर। जिला मे पूर्ति विभाग ने किया कई दुकानों का निरीक्षण, गेहूं - चावल और रिफाइंड का मिला स्टॉक, दो राशन डीलर पर एफआईआर

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर जिले में लाभार्थियों को पूरा राशन नहीं मिल पा रहा है। कोटेदारों की लगातार शिकायतें मिल रही है। इसको लेकर जिला पूर्ति अधिकारी ने ऐसे कोटेदारों पर कार्रवाई शुरु कर दी है। राशन न बांटने समेत विभिन्न शिकायतों पर 37 दुकानों का निरीक्षण किया गया।

बीते दिनों विभाग को राशन न बांटने की 37 शिकायत मिली थी। आरोप था कि कोटेदार पूरा राशन नहीं दे रहे हैं। इतना ही नहीं अभद्र व्यवहार तक किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी ऐसी तमाम वीडियो वायरल हुई। विभाग ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए 37 दुकानों का निरीक्षण किया। 

पूर्ति अधिकारियों के निरीक्षण करने पर अहार के मैसस एकता स्वयं सहायत समूह पर स्टॉक में बड़ा अंतर मिला। यहां सात कुंतल गेहूं और पांच कुंतल चावल समेत रिफाइंड आदि अधिक मिले।

निरीक्षण के दौरान अहार और बीबीनगर के दो कोटेदारों पर स्टॉक अधिक मिला। आरोप है कि पूरा राशन नहीं बांट रहे थे। इन दोनों के खिलाफ विभाग ने एफआईआर करते हुए दुकानों को निरस्त करने की कार्रवाई की है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال