बुलंदशहर। एसएसपी ने मृतक दारोगा के परिवार को 32 लाख 58 हजार का चेक देकर की आर्थिक सहायता

   

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। एसएसपी बुलन्दशहर के पीआरओ पद पर तैनात रहे अंकित चौधरी की हार्टअटैक से मृत्यु के बाद एसएसपी के आदेश के बाद जनपद के सभी पुलिसकर्मियों के एक दिन के वेतन का चेक स्व अंकित चौधरी के परिजनो को देकर आर्थिक सहायता दी।

बता दें कि वर्ष-2015 बैच के उपनिरीक्षक अंकित चौधरी की एक दिसम्बर को अचानक हृदयगति रूकने के कारण मृत्यु हो गयी थी। एसएसपी ने अंकित चौधरी की पत्नी व माँ को आर्थिक मदद के लिए 32 लाख 58 हजार रूपये चेक दिया है। जिसको लेकर दरोगा अंकित चौधरी के परिवार को जिले के समस्त अधिकारियों/पुलिसकर्मियों द्वारा पिछले माह दिसम्बर का स्वेच्छा से एक दिन का वेतन दिया गया। 

दरोगा अंकित चौधरी का कोई भाई-बहन नही है व एक छोटा बेटा है एवं वृद्ध माता-पिता के इकलौते सहारे व एक बेटे के पिता की मृत्यु के बाद घर में आय का कोई और साधन ना होने पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से एक दिन का वेतन अंकित चौधरी के परिवार को आर्थिक सहायता के रुप में देने की अपील की थी। ताकि बच्चे का पालन-पोषण व परिवार का जीवन यापन अच्छे से हो सके। 

एसएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में अंकित चौधरी की पत्नी नेहा को आर्थिक सहायता के रूप में 20,58,473 रूपये और उनकी वृद्ध माता को 12 लाख रूपये (कुल-32,58,473 रूपये) की धनराशि के चैक प्रदान किये। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने अंकित की पत्नी को आश्रित के रूप में सरकारी नौकरी दिलाने की प्रक्रिया को शुरु कर अन्तरिम पेंशन भी शुरू की गयी है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक की पत्नी को पुलिस में नौकरी दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जनपद पुलिसकर्मियों से पीड़ित स्वजन की मदद के लिए स्वेच्छा से एक दिन के वेतन कटौती अपील की गई थी। सभी ने इसमें सहयोग दिया है। पुलिस के सहयोग से असामान्य स्थिति में मौत होने पर पांच स्वजन की मदद पुलिस कर चुकी है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال