बुलंदशहर। जिले में धारा 144 हुई लागू - जानिए कब से कब तक रहेगी लागू

 

ब्यूरो ललित चौधरी

विभिन्न त्योहारों और बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जनपद में धारा-144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की अनिवार्यता भी होगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं।

ये सब पड़ेंगे त्योहार और जयंती

9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती, 

14 जनवरी को मकर संक्रांति,

24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर जन्म दिवस, 

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 

27 जनवरी को हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज रह. का उर्स, 

6 फरवरी को बसंत पंचमी, 

15 फरवरी को मोहम्मद हजरत अली का जन्म दिवस, 

15 फरवरी को संत रविदास जयंती

कब से कब तक रहेगी धारा 144 लागू

इन के अलावा यूपी बार्ड की परीक्षा और समय-समय पर होने वाली अन्य परीक्षाओं को देखते हुए जनपद में धारा-144 लागू की गई है। यह धारा-144 जनपद में 3 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक लागू रहेगी। साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال