बुलंदशहर। डीएम एवं पुलिस डीआईजी/ एसएसपी द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत की समीक्षा बैठक

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर। डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह, एवं पुलिस डीआईजी/ एसएसपी बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह, द्वारा एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी व एसपी देहात बजरंग बली चौरसिया, व एसपी अपराध कमलेश बाहदुर, एवं एएसपी शंशाक सिंह, सीओ विकाश प्रताप चौहान व समस्त क्षेत्राधिकारियों थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 व अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। 

अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग व शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों निर्देशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन कराने अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने व जनता की समस्याओं का शीघ्रतम निस्तारण करने हिस्ट्रीशीटरों, टॉप-10 जिला बदर व जेल में निरुद्ध अपराधियों की गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने एवं वांछित वारंटियो की अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने के लिए निर्देश दिए गये। 

जनपद में पुलिस की छवि व्यवहार कुशल बनाए रखने आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर शत-प्रतिशत कार्यवाही करने तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के मतदान को निष्पक्ष, सकुशल एवं शान्ति पूर्ण तरीके से भयमुक्त माहोल में सम्पन्न कराए जाने एवं विशेष रूप से शस्त्र सत्यापन एवं शस्त्र निरस्तीकरण आदि के सम्बन्ध में भी आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गये। 

साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि चुनाव आयोग द्वारा चुनावी तारीखों की घोषणा की जा चुकी है इसलिए जो संवेदनशील मतदान केन्द्र के गांव मजरे है का लगातार भ्रमण करते रहे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो सके तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जाये। 

इसके अतिरिक्त सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष भयमुक्त व शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गए इसके अतिरिक्त सभी अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال