बुलंदशहर। पढ़िए जिले की पांच छोटी - छोटी खबर अब बस एक ही लिंक मे पढ़े

ब्यूरो ललित चौधरी

पढ़िए बुलंदशहर की छोटी छोटी खबरें, अब आपके लिए समाचार दर्पण लाइव न्यूज चैनल प्रयास कर रहा है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की छोटी छोटी खबरों को प्रकाशित करे। जिसमें हर जिले अनुसार छोटी खबरों को भी प्रकाशित किया जाएगा। 

पुलिसकर्मियों को लगी कोविड बूस्टर डोज

गुलावठी। थाना प्रांगण में पुलिसकर्मियों को बूस्टर डोज लगाई गई। सीएचसी टीम ने सिपाहियों, होमगार्डो व महिला सिपाहियों को बूस्टर डोज लगाई गई। जिन पुलिसकर्मियों को दूसरी डोज नहीं लगी थी, उन्हें दूसरी डोज लगाई गई। उधर, खण्ड विकास कार्यालय प्रांगण में ब्लॉककर्मियों को भी बूस्टर डोज लगाई गई। थाना प्रांगण एवं ब्लॉक प्रांगण में 50 फ्रंट लाइन वर्करों को बूस्टर डोज लगाई गई।

बुलंदशहर में मिले कोरोना के 264 नए मरीज

कोरोना संक्रमण के रोजाना नए रिकार्ड बन रहे हैं। गुरुवार को पुराने सभी रिकार्ड टूटते हुए 264 नए संक्रमित मिले हैं। लेखपाल, पुलिसकर्मी के साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही 24 मरीजों ने जंग जीत ली है। जिले में कुल संक्रमित 21543 और स्वस्थ होने वालों की संख्या 20018 पहुंच गई है। इसमें 85 से 90 प्रतिशत लोग एक-दूसरे से संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं जबकि कई मरीजों की ट्रेवेल हिस्ट्री है।

अनूपशहर में पूर्व प्रधान ने बांटे 101 कंबल

अनूपशहर। क्षेत्र के गांव रोरा के पूर्व प्रधान नरेश सैनी द्वारा जरूरत मंदों को 101 कंबल वितरित किए। ग्रामीण अंचल कि जरूरतमंदों को भीषण ठंड से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र के गांव रोरा के पूर्व प्रधान नरेश सैनी ने माता की स्मृति में व क्षत्रिय महासभा मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने सयुक्त रूप से आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों को 101 कंबल वितरण बांटे। अध्यक्षता ठा. श्रीपाल सिंह ने संचालन गंगा शरण सूर्यवंशी ने किया। इस मौके पर हरिशंकर सैनी उपदेश शर्मा, दीपक कुशवाहा, विजय सिंह, बादशाह, मोनू, आदि उपस्थित रहे।

खुर्जा मे भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने किया प्रदर्शन

खुर्जा। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के कार्यकर्ता एकत्रित होकर तहसील पर पहुंचे। जहां उन्होंने गांव लालपुर चितोला में बोरौली मार्ग स्थित चकरोड़ पर कब्जे को मुक्त कराने, खुले में घूमने वाले गोवंशों को पकड़वाने, राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पूरा राशन देने, जर्जर तारों को बदलवाने सहित कई मांगों को लेकर नारेबाजी की। मांगों के शीघ्र पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कार्यकर्ताओं ने डीएम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार शिवौतार सिंह को सौंपा।


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال