बुलंदशहर। जिलाधिकारी एवं डीआईजी/एसएसपी द्वारा अगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनता में सुरक्षा भाव पैदा करने के उद्देश्य से पुलिस किया फ्लैग मार्च

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। पहासू में अगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी, भयमुक्त, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह, एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, डीएसपी विकास प्रताप चौहान द्वारा अर्धसैनिक बल बीएसएफ व पुलिस फोर्स मय दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ थाना पहासू क्षेत्र के मुख्य चौराहों, बाजारों, तथा संवेदनशील अति संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भ्रमण किया गया। 

जिलाधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें क्योंकि यह लोकतंत्र का महापर्व है अगर कोई प्रत्याशी व्यक्ति अपने पक्ष में मतदान करने के लिए डराता-धमकाता है या कोई शराब, पैसों व अन्य वस्तु सामाग्री का प्रलोभन देता है अथवा किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित करने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा सम्बन्धित थानाप्रभारी को सूचित करें। 

यदि किसी प्रत्याशी, समर्थक या व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता अथवा अशांति फैलाने का प्रयास किया जाता है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी पुलिस प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है सम्बन्धित थानाप्रभारी को निर्देश दिये गये कि जो संवेदनशील मतदान केन्द्र के गांव मजरे है का लगातार भ्रमण करते रहे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो सके। 

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए निर्भीक हो कर निष्पक्ष मतदान करने के लिए आमजन को प्रेरित किया गया जनता से आपसी सदभाव शान्ति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी तथा सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं अफवाहों के सम्बन्ध में भी लोगो को सचेत जागरुक किया गया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال