रिपो० राजेश शर्मा
खुर्जा। अरनिया थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात गांव रूदरी के तिराहे से तीन लुटेरे दबोचकर न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी किशोरीलाल शर्मा ने बताया कि 27 जनवरी को कासगंज निवासी दो युवकों से तीन लोगों ने लैपटाप, कैमरा व अन्य सामान लूट लिया था। इसका मुकदमा थाने में लिखा गया था। तभी से आरोपितों की तलाश की जा रही थी।
पूछताछ में तीनों आरोपितों ने अपना नाम राहुल, सोनपाल निवासी रूदरी और मनीष निवासी शाहपुर कला खुर्जा बताया। पुलिस ने तीनों के पास से लैपटाप, कैमरा, दो तमंचे, एक चाकू व दो जिदा कारतूस भी बरामद किए।
सेमली गांव में दो दूध डेयरियों से सेंपलिग मशीन चोरी
औरंगाबाद। मंडी चौकी क्षेत्र के गांव सैमली में शुक्रवार रात चोर दो डेयरी के ताले तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये की कीमत की दो सैंपलिग मशीन चुरा ले गये। शनिवार की सुबह जब संचालक अपनी डेयरियों पर पहुंचे तो वहां ताले टूटे देख दंग रह गये।
मदर डेयरी के संचालक रविन्द्र सिंह और वासुदेव डेयरी संचालक गौरव कुमार मंडी चौकी पहुंचे और वहां तहरीर दी। मंडी चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना जांच शुरू कर दी है।