रिपो० रिशू कुमार
बुलन्दशहर। खुर्जा में खुदाई के दौरान पीएनजी गैस पाइपलाइन फटने से हड़कंप मचा गया। खुर्जा नगर पालिका की जेसीबी से वाटर सप्लाई की पाइप लाइन में लीकेज की मरम्मत के लिए खुदाई की जा रही थी। तभी गैस पाइप लाइन फटने से राहगीर और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, सूचना के बाद पीएनजी गैस प्लांट से सप्लाई बंद कराई गई, उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। खुर्जा नगर पालिका द्वारा जेसीबी से नेहरूपुर के निकट जीटी रोड पर खुदाई कराई जा रही थी।
पीएनजी गैस क्या है जानिए....
पीएनजी यानी कि पाइप्ड नेचुरल गैस है। इस नेचुरल गैस को उद्योगों या घर तक पाइप के जरिये पहुंचाया जाता है, दिल्ली की फैक्ट्रियां एलपीजी या अन्य स्रोतों पर चलती हैं जिसे बदलने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सिफारिश की थी। पीएनजी पर फैक्ट्रियों को चलाने का मकसद प्रदूषण को कम करना है। पीएनजी गैस घरेलू गैस (एलपीजी) की तुलना में 30 प्रतिशत सस्ती होती है। पीएनजी केवल 515 परसेंट तक हवा के साथ मिलने होने पर ही आग पकड़ती है, जबकि एलपीजी यदि 2 फीसद या उससे अधिक हवा के साथ मिल हो जाए तो भी आग पकड़ लेती है।