बुलंदशहर। क्षेत्र की जनता को सबसे ज्यादा आवश्यकता है रोडवेज बस अड्डा : शालू शर्मा

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। क्षेत्र को कब मिलेगी रोडवेज बस अड्डे की सौगात जिसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा समय-समय पर चल रही है क्षेत्र में रोडवेज बस अड्डे की सुविधा क्षेत्र की जनता को कब मिलेगी भाजपा के टिकट पर विधान सभा तक पहुंचे महेन्द्र कुमार वाल्मीकि, ने रोडवेज बस अड्डे की मांग मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाई रोड़वेज जमीन के अधिग्रहण आदि की अड़चनों के चलते बस अड्डा नहीं मिल सका। तभी से बस अड्डे की योजना बीच में लटकी हुई है इस बीच के अंतराल में आए जनप्रतिनिधियों ने प्रयास तो बहुत किए लेकिन जनता को इस सुविधा को दिलाने में सफल नहीं हो सके।
 
वर्तमान में क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य मंत्री, ने रोडवेज बस अड्डे के लिए बहुत प्रयास किए रोडवेज बस अड्डे के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री से हरी झंडी मिल चुकी थी क्षेत्र की जनता को रोडवेज बस अड्डे की सौगात आखिर कब तक मिल पाएगी जनता टकटकी लगा कर जनप्रतिनिधियों की ओर आस की नजर से देख रही है नए-नए जन प्रतिनिधियों का क्षेत्र में चुनाव के चलते दौरा हो रहा है और जनता से वायदा करके जा रहे है की बीजेपी सरकार राज्य में अबकी बार आती है तो रोड़वेज बस अड्डा बन कर रहेगा। 

समाजसेवी शालू शर्मा, ने कहा कि क्षेत्र की जनता को सबसे बड़ी आवश्यकता है शिकारपुर में रोडवेज बस अड्डे की जिसको लेकर कोई भी विभागीय अधिकारी संज्ञान में नहीं ले रहा है आखिर विभागीय अधिकारियों को शिकारपुर की जनता के वारे में कुछ तो सोचना चाहिए कि क्षेत्र की जनता बिना बस अड्डे के कितनी परेशान है क्षेत्र की जनता की परेशानी का समाधान विभागीय अधिकारी संज्ञान में क्यों नहीं लेते शालू शर्मा, ने कहा कि चुनाव समय नजदीक है क्षेत्र में अलग-अलग पार्टियों के कैंडिडेट दर्जन-दर्जन भर गाड़ियां लेकर क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और बड़ी-बड़ी बातें क्षेत्र की जनता को लुभाने के लिए कर रहे हैं क्योंकि क्षेत्र की जनता ऐसे मौके पर भूल जाती है कि शिकारपुर को रोडवेज बस स्टैंड की भारी आवश्यकता है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال