बुलंदशहर। भाजपा नेता के सोशल मीडिया पर प्रचार करने पर हुआ नोटिस जारी

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी के बारे में प्रचार करने के मामले में भाजपा नेता को नोटिस जारी किया गया है। 

एसडीएम सदर ने नोटिस जारी करते हुए दो दिन में कारण बताने के निर्देश दिए हैं। नोटिस का जवाब न देने पर रिपोर्ट दर्ज करने की चेतावनी दी गई है। एसडीएम सदर मोनिका सिंह की ओर से भाजपा नेता आनंद चौधरी को नोटिस जारी किया गया है। 

आरोप है कि आनंद चौधरी की फेसबुक पर सदर प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए वोट की अपील की गई थी। इससे आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। सदर एसडीएम मोनिका सिंह ने बताया कि नोटिस जारी किया गया है। जल्द ही जवाब न मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
और नया पुराने

نموذج الاتصال