बुलंदशहर। पुलिस चेकिंग के दौरान नो लाख रुपए बरामद, कोई दस्तावेज नहीं मिला, जांच में जुटी पुलिस

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। खुर्जा सर्किल के अरनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस ने चेकिंग के दौरान नौ लाख रुपये बरामद किए। आरोपी कार चालक के पास नकदी को लेकर न तो कोई दस्तावेज मिले और न ही कोई प्रमाण मिल सका। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।


पुलिस अधीक्षक देहात बी०बी० चौरसिया ने बताया कि अरनिया क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि बुलंदशहर से नकदी लेकर कार अलीगढ़ की ओर जा रही है। इसको लेकर पुलिस ने बुलंदशहर-अलीगढ़ बॉर्डर पर चेकिंग शुरू कर दी। मंगलवार दोपहर को संदिग्ध कार को रोक लिया। जांच में कार से नौ लाख रुपये नकदी मिली।

आचार संहिता में नकदी ले जाने की पुलिस ने चालक से अनुमति पत्र मांगा, लेकिन चालक के पास कोई पत्र नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने बुलंदशहर के मिर्ची टोला निवासी चालक अहसान से रुपये जब्त कर लिए। वहीं एसपीआरए का कहना है कि रकम का विवरण और दस्तावेज मिलने पर वापस कर दी जाएगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال