बुलंदशहर। कोतवाली में नौ सिपाही और एक महिला सिपाही को जिले के अन्य थानों में हुआ स्थानांतरण

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। कोतवाली से नौ सिपाही व एक महिला सिपाही का हुआ स्थानांतरण अन्य थानों में सिपाही व महिला सिपाही का स्थानांतरण होने पर कोतवाली परिसर में विदाई दी गई। विदाई समारोह में उनके मातहतों और तहसील से कानूगो, लेखपालों व व्यापारियों ने उनका सम्मान भी किया। 

शनिवार की दोपहर को कोतवाली परिसर में सिपाहियों व महिला सिपाही के विदाई समारोह में क्षेत्र एवं नगर से आए बुद्धवीवियों समाजसेवियों तथा व्यापारियों ने उन्हें सम्मानित कर अन्य अन्य थानों के लिए बिदा किया वक्ताओं ने उनके कार्यकाल का बखान करते हुए कहा कि सिपाही व महिला सिपाही के कार्यकाल में नगर एवं क्षेत्रवासी चैन की नींद सोते थे सिपाहियों ने बहुत अच्छा कार्यकाल पूरा किया है। 

नवनियुक्ति स्थानों पर रवाना किए गए प्रियंका शर्मा थाना अहमदगढ़, निशान्त चिकारा अहमदगढ़, सुनील मावी अहमदगढ़, सुनील सोनी कोतवाली नगर, जसवीर सिंह कोतवाली नगर, अतुल कुमार जहांगीरपुर, रोहित सिवाच बीबी नगर, व्रिकम राठी थाना सलेमपुर, सुधीर कुमार थाना आहार, राजवीर सिंह थाना ड़िबाई, नौ सिपाही व एक महिला सिपाही अन्य अन्य थानों के लिए स्थानांतरण हूआ है। 

विदाई समारोह में शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस आई सुखपाल सिंह, एस आई सत्यपाल सिंह, एस आई संतोष कुमार रावत, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई अखिलेश कुमार, सोनपाल शर्मा, सरजीत, कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال