बुलंदशहर। लाइसेंस धारक शीघ्र अपने लाइसेंसी शस्त्र करें जमा : कोतवाल ऋषिपाल शर्मा

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। क्षेत्र में चुनावी माहौल को देखते हुए चुनाव आयोग के साथ पुलिस-प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है चुनाव आयोग की ओर से समस्त लाइसेंस धारकों के शस्त्र जमा करने के निर्देश जारी कर दिए है। 

शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने भी लाइसेंस धारकों से अपील करते हुए कहा कि अगर लाइसेंस धारकों ने अपने लाइसेंस जमा नहीं कराए तो उनके खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। शस्त्र जमा न होने पर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है। विधान सभा चुनावो को लेकर प्रत्याशियों की हलचल तेज हो गई है। 

इसी के चलते चुनावी समय में संवेदनशीलता को देखते हुए चुनाव आयोग व पुलिस प्रशासन कड़े तेवरों में नजर आ रहा है चुनाव आयोग ने मतदान व चुनाव के दौरान होने वाले विवाद व दंगों को देखते हुए, लाइसेंस धारकों को दिशा निर्देश जारी किए है आदर्श आचार संहिता लगते हीं लाइसेंस धारकों को अपने लाइसेंसी शस्त्र कोतवाली व लाइसेंस अधिकृत शस्त्र की दुकानों पर जमा कराने शुरू कर दिए है। इसलिए आदर्श आचार सहिता का सुनिश्चित तरीके से पालन कराया जा रहा है उलंघन करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال