रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने कोतवाली के समस्त स्टाफ को खिचड़ी बाँट कर मनाया मकर संक्रांति का त्यौहार मकर संक्रांति पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तभी इस पर्व को मनाया जाता है।
वर्तमान शताब्दी में यह त्योंहार जनवरी माह के चौदहवें या पन्द्रहवें दिन ही पड़ता है इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है तमिलनाडु में इसे पोंगल नामक उत्सव के रूप में मनाते है जबकि कर्नाटक, केरल, तथा आंध्र प्रदेश में इसे केवल संक्रांति ही कहते थे जिसका रंग शिकारपुर कोतवाली में देखा गया है शिकारपुर कोतवाली में मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।