बुलंदशहर। विधानसभा चुनावों को देखते हुए एसएसपी ने नगर के अधिकांश विद्यालयों का किया निरीक्षण

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। विधानसभा चुनावों को मध्य नजर रखते हुए बुलन्दशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ विकास प्रताप चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने नगर के अधिकांश विद्यालयों का निरीक्षण किया। 

क्योंकि चुनावों में पैरा मिलिट्री फोर्स को रूकने के लिए बुलन्दशहर एसएसपी, ने नगर के अधिकांश स्कूलों का निरीक्षण किया बुलन्दशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह, ने बताया कि 24 विद्यालयों को चिन्हित किया जा चुका है जिसमें बताया कि 80 से 90 विद्यालय है जहां पैरा मिलिट्री फोर्स रूकेंगी इस बार कोविड़-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बरतनी होगी एक कमरे में लगभग आठ-दस व्यक्तियों को रखा जाएगा। 

जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग स्वच्छ जल मास्क शौचालय आदि की देख की गई है अधिकारी चुनाव से पहले चुनाव की तमाम तैयारियों में जुटे हुए हैं शिकारपुर सीओ विकास प्रताप चौहान, ने बताया कि चुनावों में कोविड-19 को देखते हुए किसी प्रकार की कोई कमी नहीं बरती जाएगी। 

शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने कहा कि क्षेत्र के अधिकांशों विद्यालयों को चिन्हित किया गया है जो विद्यालयों को चिन्हित किया गया है उन विद्यालयों को समय से सैनिटाइजर कराया जाएगा ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال