रिपो० सुबेश शर्मा
बुलंदशहर। पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित ने शनिवार को दिल्ली में सपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद रामगोपाल यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।
पार्टी ज्वाइन करने के बाद जिला कार्यालय पहुंचने पर पूर्व विधायक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। गुड्डू पंडित ने इसे घर वापसी बताया है।
डिबाई विधानसभा सीट से वर्ष 2007 में और वर्ष 2012 में श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित विधायक रह चुके है। पूर्व में बसपा इसके बाद समाजवादी पार्टी में विधायक रहे।