रिपो० राजेश शर्मा
बुलंदशहर। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के एक युवक का शव डिबाई क्षेत्र में सड़क पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि स्वजन ने सड़क हादसे में युवक की मौत होने की बात कही है।
विनोद कुमार पुत्र प्रकाश सिंह निवासी ढक नंगला अहमदगढ़ किसी काम से नोएडा जा रहा था, लेकिन शुक्रवार की देर रात डिबाई थाना क्षेत्र के देवी नगला गांव के सामने सड़क पर उनका शव मिला। जानकारी के अनुसार सूचना पर पहुंचे स्वजन ने अज्ञात वाहन द्वारा कुचलने की बात कही है।
वहीं अहमदगढ़ पुलिस का कहना है कि शराब के अधिक सेवन करने और सर्दी से बचाव न होने के कारण मौत की बात कई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।