बुलंदशहर। सीएम योगी ने किया विपक्ष पर प्रहार, कहा हमारी सरकार न केवल गुंडों को ठीक करती है बल्कि कोरोना को भी ठीक कर देगी

 

रिपो० रीशू कुमार

अनिल शर्मा, मण्डल अध्यक्ष चीनू जैन, व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किया तहेदिल से स्वागत।

शिकारपुर। नगर के सूरजभान सरस्वती विद्या मन्दिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस, बसपा, और सपा, तीनों पार्टियों पर हमला बोला उन्होंने जिले में शुरू होने वाले मेडिकल कॉलेज और मेरठ से प्रयागराज जा रहे गंगा एक्सप्रेस-वे के बारे में लोगों को बताया। 

उत्तर प्रदेश की सियासी हलचल में इन दिनों बड़े अजीबो गरीब बयान देखने को मिल रहे है प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तीसरी वेव के दौरान एक नया वेरिएंट ओमिक्रोन देखने को मिला लोग आशंकित थे कि क्या होगा हमने कहा कि हमारी सरकार न केवल पेशेवर गुंडों और माफियाओं को ठीक करती है बल्कि कोरोना को भी ठीक कर देगी। 

सीएम योगी ने दावा करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में वैक्सीन की 26 करोड़ डोज देने वाला देश का पहला राज्य होगा योगी आदित्यनाथ ने अपने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि पहले की सरकारों को विकास के लिए फुर्सत नहीं थी चाचा-भतीजे की पार्टी के लिए सैफई परिवार का विकास ही उनका सब कुछ था बहन जी के लिए भतीजे का विकास ही सब कुछ था और भाई-बहन की पार्टी को आपदा आने पर भारत याद नहीं आता तब उन्हें इटली में नानी याद आती है तीसरी वेव के दौरान एक नया वेरिएंट ओमिक्रोन देखने को मिला लोग आशंकित थे कि क्या होगा हमने कहा कि हमारी सरकार न केवल पेशेवर गुंडों और माफियाओं को ठीक करती है बल्कि कोरोना को भी ठीक कर देगी अब अपराधी खुले नहीं घूमते बल्कि जेल में दिखाई देते है। 

डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को राशन की डबल डोज दी उत्‍तर प्रदेश आज सर्वाधिक डोज देने वाला राज्‍य बन जाएगा हमारी सरकार ने पेशेवर गुंडों और माफियाओं को ही ठीक ही नहीं किया बल्कि कोरोना जैसी महामारी को भी ठीक किया है 50000 पर भारी पड़ने वाली है 500 की संख्या विश्व के कई देशों में लॉक डाउन जबकि हमारे यहां देश में अभी कोई पाबंदी नहीं है फिल्‍म सिटी भी बनेगी इसके बाद सीएम ने कहा कि सौभाग्यशाली है। 

बुलन्दशहर जनपद एक तरफ गंगा मैया दूसरी तरफ यमुना मैया अगर दोनों का संगम देखना हो तो प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज की राह होगी आसान बुलन्दशहर के बगल में बना रहे फिल्म सिटी फिल्म सिटी बन रही है पिछली सरकारें अपराध के लिए तमंचा बनवा दी थी क्योंकि अपराधी उनका पैसा था अपराधी ही उनके मित्र थे गरीबों की कमाई को लूटते थे गरीबों का पैसा निकालते थे ना राशन मिलता था ना पेंशन मिलती थी 15 करोड़ गरीबों को फ्री में राशन दे रहे हैं फिर भी सरकार नहीं दे पाती थी यह सब राशन माफिया के पास चला जाता था गरीब देखता रह जाता था पिछली सरकारें माफियाओं के घर में पैसा जमा करते थे और अपराधियों से मिलकर तमंचा बनवाते थे। 

मंच का संचालन कर रहे संजय सिंह, मंच पर मण्डल अध्यक्ष चीनू जैन, विकास गर्ग, जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया, अनसुल तेवतिया, मुंशीलाल गौतम, भोला सिंह, वीरेंद्र अलोन, योगेन्द्र सिंह, पंकज गौतम, संजय माहेश्वरी, डाक्टर जगदीश आर्य, डाक्टर जाबिद मलिक, विकास गर्ग, पंकज शर्मा, सतीश, राजू, भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال