बुलंदशहर। बसपा उम्मीदवार के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवार मनवीर गुर्जर के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिकंदराबाद कोतवाली में तैनात पुलिस उप निरीक्षक छैल बिहारी शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बसपा प्रत्याशी मनवीर गुर्जर 26 जनवरी को मोहल्ला खत्री वाड़ा में, सलीम के घर के पास बिना अनुमति चुनावी जनसभा कर रहे थे। जनसभा में शामिल लोगों ने ना तो मास्क लगा रखे थे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था वैसे भी जिले में धारा 144 लगी हुई है।

उपनिरीक्षक के अनुसार उनका यह कृत्य आईपीसी की धारा 171 एच 188, 269, 270 और महामारी एक्ट की धारा 3 व 4 के तहत दंडनीय हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली सिकंदराबाद में मनवीर गुर्जर के अलावा 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध, रिपोर्ट दर्ज की गई है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال