ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। कोतवाली नगर क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में दूसरे पक्ष के युवक द्वारा नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने और साथियों के साथ बहला-फुसलाकर लाने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है।
गौतमबुद्धनगर निवासी ने बताया कि उसकी 12 वर्षीय पुत्री को पड़ोस में रहने वाली युवती और तीन युवक अपने साथ बहला-फुसलाकर सिकंदराबाद ले आए। बताया कि एक युवक युवती को गलत इरादे से दूसरे स्थान पर ले गया।
आरोप है कि उनमें से एक युवक उसकी पुत्री को नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। शक होने पर लोगों ने उसे पकड़ पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने दूसरी युवती और युवक को भी अन्य स्थान से दबोच कर पूछताछ की ।
पीड़ित की तहरीर पर आरोपी दानिश, तहसीन और फैसल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।