बुलंदशहर। प्रत्याशी के पोस्टर लगा रहे चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

रिपो० राजेश कुमार

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा आदर्श आचार संहिता के तहत अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से प्रचार सामग्री हटायी गई। इनमें से वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर आदि शामिल हैं। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में 4 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई।

बुलंदशहर/स्याना। स्याना में अवैध रूप से पोस्टर लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे चार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल छोटे सिंह ने बताया कि सोमवार को गांव करौठी में कुछ युवक गांव के प्राइमरी स्कूल की दीवार पर अवैध रूप से पोस्ट लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे। 

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवकों के पास से 22 पोस्टर बरामद कर कब्जे में ले लिए। कोतवाल ने बताया कि पूछताछ करने पर उक्त युवकों ने स्वयं को निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थक बताया। युवकों ने बताया की निर्दलीय प्रत्याशी ने उन्हें पोस्टर लगाने के लिए भेजा है। 

कोतवाल के मुताबिक आरोपी गांव महाव के धर्मेंद्र ,सोनू, अमित,संभावित निर्दलीय प्रत्याशी सोनू जाटव के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने, कोविड-19 महामारी अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال