बुलंदशहर। गांव के मुख्य मार्ग पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का लगा बैनर

 

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर। स्याना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिगराऊ में मुख्य मार्ग पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का बैनर लगाया गया है। 

गुरुवार को लगा बैनर नगर-क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बैनर पर लिखा है कि पहले नाली का निर्माण, बाद में वोट। विदित हो कि बीते पांच माह पहले पीडब्ल्यूडी ने गांव के मुख्य मार्ग का निर्माण कराया था। तब भी ग्रामीण व विभागीय अधिकारियों के बीच नाली के निर्माण को लेकर विवाद हुआ था। वहीं एक बार फिर ग्रामीणों ने नाली के निर्माण को लेकर चुनाव बहिष्कार का बैनर लगाया है।

कोतवाली पुलिस ने गांव पहुंचकर उतरवा बैनर

सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी छोटे सिंह पुलिस कर्मियों के साथ गांव पहुंचे। वहां कोतवाल ने ग्रामीणों से वार्ता कर बैनर को मार्ग पर लगा उतराया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال