ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। ऊंचागांव समिति पर तैनात सचिव एवं अकाउंटेंट पर गबन के आरोप लगे थे, जिसमें किसानों से दोनों कर्मचारियों ने 49 किसानों से ऋण वसूल कर 34.35 लाख रुपए का गबन किया है, सचिव व अकाउंटेंट चल रहे सस्पेंड, नोटिस जारी कर अब एफआईआर होगी।
सहकारी समिति में घोटाला करने में कई सचिव शामिल हैं। जांच अधिकारी ने बैंक खातों एवं पासबुक का सत्यापन एवं बारीकि से जांच के बाद अपनी रिपोर्ट एआर कॉपरेटिव को दी है। मामले में समिति के सभापतियों पर भी जांच की आंच है।
किसानों से जो ऋण वसूला गया था उसमें 34.35 लाख का गबन है, गेहूं कमीशन में घोटाला हुआ है। मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और रिकवरी के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं। नए सिरे से सोसायटी की जांच कराई गई थी।