बुलंदशहर। जमीनी रंजिश में महिला के साथ मारपीट के दौरान हुआ गर्भपात, मुकदमा दर्ज

 

ब्यूरो ललित चौधरी

नरसेना। थाना क्षेत्र के गांव में जमीनी रंजिश को लेकर महिला के साथ मारपीट करते हुए उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को मार डाला। पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


थाना नरसेना क्षेत्र के गांव फरीदाबांगर निवासी नेतराम पुत्र टेकचंद ने अपने दो चचेरे भाइयों पर मुकदमा दर्ज कराया है और बताया कि उसकी पत्नी सुमन 22 दिसंबर को पशुओं के लिए चारा लेकर घर लौट रही थी। तभी जमीनी रंजिश मानते चले आ रहे गांव के पूरन और धर्मवीर ने सुमन को रास्ते में रोककर मारपीट शुरू कर दी। 


आरोपियों ने महिला के पेट में पल रही 4 माह की संतान को जन्म न लेने की धमकी देते हुए पेट में लात घुसा से गंभीर चोट पहुंचाई। परिजन महिला को अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने गर्भपात होने की बात कही। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दोनों चचेरे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال