बुलंदशहर। शिवसेना के टिकट पर डिबाई से चुनाव लडेंगे पूर्व विधायक गुड्डू पंडित, कुछ दिन पहले ज्वॉइन की थी सपा

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित शिवसेना के टिकट पर एक बार फिर डिबाई से चुनाव मैदान में उतर गए है। उन्होंने आज (21 जनवरी) अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।

आपको बता दें कि गुड्डू पंडित ने 02 जनवरी को समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी। लेकिन दोगले रवैये और जन विरोधी नीति का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, गुड्डू पंडित डिबाई विधानसभा से टिकट मांग रहे थे समाजवादी पार्टी ने हरीश लोधी को मैदान में उतारा है।

पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर जानकारी देते हुए बताया कि मैंने समाजवादी पार्टी के दोगले रवैये और जन विरोधी नीति के कारण सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। गुड्डू पंडित ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी की दमनकारी नीतियों ,सभी जातियों को समान न समझना, जनता को विकास के नाम पर बहकाना, मुस्लिम भाइयों और हिंदुओं भाइयों से झूठ बोलने के कारण मैं समाजवादी पार्टी का बहिष्कार करता हुं।

गुड्डू पंडित ने बताया कि आज मैंने शिवसेना के टिकट पर डिबाई सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। आपको बता दें, पूर्व विधायक गुड्डू पंडित नोएडा के गिझौड गांव के मूल निवासी है और बुलंदशहर की डिबाई से बीएसपी के विधायक रह चुके हैं। बता दें, गुड्डू पंडित 2007 से 2012 तक बीएसपी में और 2012 से 17 तक समाजवादी पार्टी के विधायक रहे। 2017 के चुनाव से पहले विधान परिषद चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट करने की वजह से उन्हें सपा से निष्कासित कर दिया था।

2017 के बाद उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की कोशिश की, मगर उन्हें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने 2017 का चुनाव बुलंदशहर सीट से आरएलडी के टिकट पर लड़ा था। लेकिन गुड्डू पंडित को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में गुड्डू ने बीएसपी के टिकट पर फतेहपुर सीकरी से लड़ा। लेकिन वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال