अलीगढ़ | गोधा के बहादुरपुर के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान जानिए वजह

रिपो० राकेश कुमार

अलीगढ़ : गोधा क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में राशन के वितरण में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है ग्रामीणों के अनुसार खुशहालगड़ी, बहादुरपुर एवं तालिबनगर तीनों गांव का राशन गांव तालिब नगर में ही मिलता है लोगों को रात के 12:00 बजे तक राशन का वितरण किया जा रहा है जिससे लोगों को ठंड के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ता है गांव तालिब नगर में दुर्गेश शर्मा पत्नी सुधीर शर्मा के नाम पर राशन की दुकान आवंटित है ग्रामीणों  ने आरोप लगाए कि  राशन डीलर ने 50 लोगों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं कुछ लोगों को राशन दिया जाता है बाकी अपनी मनमानी से बांटते हैं ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कहा कि हमारी राशन की दुकान हमारे गांव बहादुरपुर में आवंटित की जाए, मौके पर डॉ ओमवीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दिगंबर सिंह, प्रेमपाल फौजी, हेमंत सिंह, यत्येंद्र वर्मा,अमर सिंह,रामेश्वर दयाल, महेश लोधी, प्रदीप लोधी, कल्याण सिंह,लतेश, हरि सिंह,आदि लोग शामिल थे!

देखें वीडियो,,,

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال