अलीगढ़ का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, 1200 बीएलओ को ट्रेंड करने पर मिला सम्मान

रिपो० निखिल शर्मा

अलीगढ़ की डीएम सेल्वा कुमारी के नेतृत्व में जिले को दो बड़ी उपलब्धियां हासिल हुईं हैं.अलीगढ़ ने 1200 बीएलओ को एक साथ प्रशिक्षण देकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है. इसके अलावा कलेक्ट्रेट परिसर में बेहतर प्रबंधन के लिए आईएसओ सर्टिफिकेट भी मिला है.

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने मतदाता शिक्षा सहभागिता के क्षेत्र में कृष्णांजलि सभागार में 1200 बीएलओ को एक साथ प्रशिक्षित किया था. जिससे अलीगढ़ का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम सेल्वा कुमारी जे को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का प्रमाण पत्र दिया.

अलीगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न कार्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने, कार्यालयों में बेहतर जनसुविधा देने, वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी सुविधाएं देने, भूमि विवादों का समय से निस्तारण कराने, भूमि अभिलेखों का प्रबंधन के लिए अलीगढ़ डीएम सेल्वा कुमारी जे को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किया.

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال