अलीगढ़। ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल प्रचार का आदेश, बसपा जिलाध्यक्ष ने बताया गैर व्यवहारिक, गरीबों, वंचितों को दूर करने का प्रयास

 

रिपो० पूजा सूर्यवंशी

चुनाव आयोग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में डिजीटली प्रचार के आदेश को बसपा जिलाध्यक्ष ने गैर व्यवहारिक बताया। रतन दीप सिंह ने कहा कि देश के सबसे बड़े तबके गरीब, दलित, शोषित, वंचित और पिछड़ों को चुनाव की पहुंच से दूर करने का प्रयास है। 

अलीगढ़। बसपा जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह अलीगढ़ में चुनाव आयोग द्वारा वर्चुअल प्रचार के आदेश पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रतन दीप सिंह ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरीके से गैर व्यवहारिक है और देश के सबसे बड़े तबके गरीब, दलित, शोषित, वंचित और पिछड़ों को चुनाव की पहुंच से दूर करने का प्रयास है। गांवों में वहां डिजिटल के नाम पर कुछ भी नही है। 

रतन दीप सिंह उन्होंने आगे कहा कि 'क्योंकि बहुजन समाज पार्टी देश के दलित पिछड़ों गरीबों वंचितों सूचित का प्रतिनिधित्व करती है, इसीलिए चुनाव आयोग के समक्ष आपत्ति दर्ज करा कर संशोधन कराने का प्रयास करेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में ये पहले ही स्पष्ट हो चुका है की वहां डिजिटल के नाम पर कुछ भी नही है।'

रतन दीप सिंह ने कहा कि 'जिस प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा विभाग को सरकार डिजीटली ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों तक नहीं पहुंचा पाई। जिससे प्रदेश के लाखों गरीब छात्र शिक्षा से वंचित रहे है। तो अब पार्टियों का प्रचार इन तक कैसे पहुंचेगा। चुनाव आयोग ये भी बता देता।'

पार्टी के बूथ स्तर मैनेजमेंट का फायदा लेकर प्रचार में जुटेंगे-रतनदीप सिंह 

बसपा जिलाअध्यक्ष रतनदीप सिंह ने कहा कि 'फिर भी हम अपनी पार्टी के बूथ स्तर मैनेजमेंट का फायदा लेकर प्रचार में जुटेंगे। प्रत्येक विधानसभा में कम से कम 3500 सैक्टर व बूथ के पदाधिकारी हैं। जो हर तरीके से तैयार हैं।'

चुनावों की घोषणा पर बसपा जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह ने कहा की बहुजन समाज पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक गांव - गांव व मोहल्लों में जमीनी स्तर पर पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे है और कई विधानसभाओं में पार्टी ने पहले से ही प्रत्याशी भी घोषित कर रखे है, जोकि प्रचार में जुटे हुए हैं। अब चूंकि चुनावों की घोषणा हो चुकी है तो पार्टी बसपा के पुराने शानदार मुख्यमंत्रित्व काल को लेकर जनता के बीच जाएगी और बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। प्रदेश की जनमानस को भाजपा के कुशासन से बचाकर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने का काम करेगी।


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال