ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
बरौली विधान सभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट न मिलने पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से दावेदारी करने वाले हेमवंत सिंह चौहान का नामांकन पत्र निरस्त हो जाने के बाद से मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं।
पुलिस ने नामांकन पत्र निरस्त होने के बाद डीएम आवास पर धरना-प्रदर्शन एवं हंगामे के बाद सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे को आधार बनाते हुए गुंडा एक्ट की कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इस पर बृहस्पतिवार को एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल के न्यायालय से उनके खिलाफ गुंडा एक्ट एवं कारण बताओ का नोटिस जारी किया गया है। जिसे खैर कोतवाली पुलिस के जरिए उनके पैतृक गांव बामौती में देर शाम तामील कराया गया है, जिसमें युवा नेता हेमवंत सिंह चौहान को शुक्रवार को सुबह दस बजे न्यायालय में पेश होने का आदेश जारी किया गया है।
कोतवाली खैर के बामौती गांव के निवासी हेमवंत सिंह चौहान ने भाजपा से टिकट न मिलने पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से टिकट लेकर बरौली से नामांकन किया था।
हालांकि नामांकन पत्र की जांच में प्रस्तावकों की संख्या पूरी न होने पर हेमवंत का नामांकन निरस्त कर दिया गया। इनके अलावा पांच अन्य प्रत्याशियों के नामांकन भी अपूर्ण व खामियां मिलने पर निरस्त कर दिए गए थे। इसके बाद इन सभी लोगों ने डीएम आवास पर पहुंच कर हंगामा किया। हेमवंत ने प्रशासन पर जानबूझकर नामांकन निरस्त करने का आरोप लगाया था।
जबकि राष्ट्रीय क्रांति पार्टी की दावेदार शशि राजपूत ने डीएम की गाड़ी को रोक लिया था। इस मामले में सिविल लाइंस थाने में शशि राजपूत, हेमवंत सिंह चौहान समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। हेमवंत पर चुनाव में वोटरों को धमकाने का भी आरोप है। इस मामले में पुलिस ने हेमवंत के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की संस्तुति करते हुए एडीएम सिटी के न्यायालय में कार्रवाई के लिए अपनी रिपोर्ट भेजी थी।
इस पर एडीएम सिटी के न्यायालय से हेमवंत के खिलाफ गुंडा का नोटिस जारी कर दिया गया। खैर पुलिस ने देर शाम गांव बामौती स्थित हेमवंत के घर पहुंचकर नोटिस को तामील करा दिया। नोटिस में हेमवंत को एडीएम सिटी ने अपने न्यायालय में शुक्त्रस्वार सुबह 10 बजे हाजिर होने का आदेश पारित किया है। एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट के आधार पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए न्यायालय में तलब किया गया है।