रिपो० सुबेश शर्मा
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP से ठीक पहले हरिद्वार की तर्ज पर अलीगढ़ में होने वाली धर्म संसद को स्थगित कर दिया गया है।
अलीगढ़ में अब 22 व 23 जनवरी को धर्म संसद नहीं होगी. बता दें कि बीते दिनों निरंजनी अखाड़े की ओर से 22 और 23 जनवरी को धर्म संसद किए जाने की घोषणा की गई थी, मगर अब यह धर्म संसद आयोजित नहीं की जाएगी।
इसे आगे किसी अन्य तारीख पर किया जाएगा या नहीं, इसे लेकर कोई सूचना नहीं आई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होने वाला है, वहीं हरिद्वार धर्म संसद में विवादित बयान को लेकर जितेंद्र नारायण त्यागी उफ वसीम रिजवी को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी को अलीगढ़ में होने वाली इस धर्म संसद का आयोजन निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा की ओर से किया जाने वाला था। इस धर्म संसद में संतों के साथ पूरे हिंदू समाज को आमंत्रित किया गया था, साथ ही हर एक को अपना विचार रखने की स्वतंत्रता भी दी गई थी।
यह धर्म संसद गांधी पार्क क्षेत्र के रामलीला मैदान में 22 और 23 जनवरी को आयोजित की जाने वाली थी। गौरतलब है कि पिछले दिनों हरिद्वार में हुई धर्म संसद के बाद काफी बवाल कटा था. हेट स्पीच के कारण सोशल मीडिया पर भी इस धर्म संसद की खूब आलोचनाएं हुई थीं।