रिपो० राकेश कुमार
गोधा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया व गणतंत्र दिवस के बारे में बताते हुए वोट की अहमियत बताई
विक्रम सिंह (काशी भाई) ने कहा समाज को आगे ले जाने के लिए युवाओं को राजनीति में अपनी भागीदारी समझनी होगी !!
आज का युवा भली-भांति अपना अच्छा-बुरा समझता है ऐसे युवाओं को निजी स्वार्थ से हटकर समाज एवं राष्ट्रहित के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए !! युवाओं की भूमिका अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान कराने की होनी चाहिए एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य युवाओं को करना चाहिए!! किसी भी देश का भविष्य उसके अपने युवाओं पर निर्भर करता है युवा के अंदर एक राष्ट्र बनाने की शक्ति होती है इस मौके पर विक्रम सिंह(काशी भाई) रिंकू दिवाकर बंटी दिवाकर आनंद कुमार सूरज राणा रोहित दिवाकर विष्णु दत्त दुर्गेश बघेल प्रमोद कुमार हिमांशु सविता राजन सिंह दिवाकर शिवम सविता शिवम बघेल अतुल दिवाकर बंटी कुमार हरवीर कुमार अजय कुमार अनिल सविता रविंद्र कुमार राजेंद्र सिंह दिवाकर आदि लोग मौजूद रहे।