यूपी। संसद में उठाया एएमयू में एससी - एसटी और ओबीसी को आरक्षण न मिलने का मुद्दा - डा.भोला सिंह

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर लोकसभा सीट से सांसद डा.भोला सिंह ने संसद में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोई आरक्षण न होने का मुद्दा उठाया है।

उन्होंने नियम 377 के तहत अपनी बात रखते हुए एएमयू के खिलाफ कार्रवाई करने और एससी-एसटी और ओबीसी के खिलाफ भेदभाव रोकने का अनुरोध किया। सोमवार को सांसद डा.भोला सिंह ने बताया कि नियम 377 के तहत संसद में बताया कि वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(एएमयू) के न्यायालय के सदस्य हैं। बीते दो साल से एएमयू प्रशासन द्वारा कोई बैठक नहीं बुलाई गई है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال