डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 15 दिसंबर 2019 को सीएए व एनआरसी के विरोध में छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ था. इसके विरोध में छात्रों ने बुधवार को कैंडल मार्च निकालते हुए प्रदर्शन किया.
एजेंसी के अनुसार, इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डक पॉइंट से बाबा सैयद तक कैंडल मार्च निकालते हुए एएमयू वीसी, सरकार और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्र नेता फरहान जुबेरी ने कहा कि सरकार को यह बताने के लिए प्रदर्शन किया है कि 15 दिसंबर न हम भूले थे, न हम भूलेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार से हम यह कहना चाहते हैं कि सीएए को वापस लिया जाए और जब भी सीएए वापस आएगा, तब तब हम उसके विरोध में सड़कों पर उतरकर आएंगे.
वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर एम.मोहसिन खान ने बताया कि 15 दिसम्बर 2019 की रात को जो वाकया हुआ था, काफी तादाद में लड़के जख्मी हुए थे. हॉस्टल में पुलिस एक्शन करते हुए लेकर भी गई, उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए. उसी मामले में आज छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला.