डेस्क समाचार दर्पण लाइव
सपा-रालोद की संयुक्त रैली में इस बार टिकट के दावेदारों ने अपना चेहरा चमकाने के लिए एयर बलून का भी सहारा लिया। इन गुब्बारों पर पोस्टर चिपका के बीच मैदान से रस्सियों से बांधकर हवा में टांग दिया गया।
एक गुब्बारे की रस्सी, जो कि रैलिंग से बंधी हुई थी। उसे किसी ने खोल दिया। यह रस्सी एक कुर्सी में भी लिपटी हुई थी। गुब्बारे में भरी गैस का प्रेशर इतना हाई था कि कुर्सी पर बैठा व्यक्ति गुब्बारे सहित आसमान की ओर से उड़ने लगा। लोगों ने कुर्सी को पकड़, व्यक्ति को बचाया। इस वाकये को देख लोगों की हंसी छूट गई।
गुब्बारा फटा, बाल-बाल बचे लोग
गुब्बारे में गैस भरे जाने के दौरान वह फट गया। गनीमत रही कि उसका प्रेशर अधिक नहीं हुआ वरना आसपास खड़े लोग घायल हो सकते थे। हालांकि लोगों के बीच इस वाकये के बाद गुब्बारों को लेकर दहशत पैदा हो गई।
गुब्बारे में ड्रोन फंसा
रैली की फोटो-वीडियो लेने के लिए सपा और आरएलडी की टीम भी लगी हुई थी। यह टीम ड्रोन के जरिये रैली की वीडियो ले रही थी। तभी ड्रोन अचानक से हवा में टंगे गुब्बारे में जाकर अटक गया। काफी देर तक टीम परेशान रही। इधर, लोगों को डर लगने लगा कि ड्रोन के पंख टूटकर किसी को लग न जाएं।