अलीगढ़ | हरदुआगंज पुलिस ने चार किलो गांजे सहित चार शातिर किये गिरफ्तार, भेजे जेल

निखिल शर्मा

हरदुआगंज : कस्बा के मोहल्ला अहीरपाड़ा में गांजा तस्करी का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए चार किलो गांजे सहित चार शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

कस्बा प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को गस्त करते हुए पुलिस टीम हरदुआगंज के अहीरपाड़ा स्थित बाईपास रोड पर पहुंचे थे, जहां कैलाश, कलुआ उर्फ कामदेव, पिंटू यादव व पप्पम पहलवान निवासी मोहल्ला अहीरपाड़ा हरदुआगंज पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेरकर दबोचा गया, चारों के पास से चार किलो गांजा बरामद हुआ। चारों के विरूद्ध पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक पप्पू पहलवान बीते एक दशक से नशीले पदार्थों की तस्करी करता आ रहा है, बीते एक दशक में हरदुआगंज पुलिस ने गांजा तस्करी के जुर्म में छटवीं बार एनडीपीएस के तहत जेल भेजा है, एसओ राजेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2010 से 2016 के बीच थाना मलावन एटा, हरीपर्वत व छत्ता आगरा व अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र से भी वांछित रहा है। वहीं कैलाश के विरूद्ध एनडीपीएस के दो, कलुआ के विरूद्ध दो व पिंटू यादव के विरूद्ध तीन मुकदमे दर्ज हैं। 

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال