अलीगढ़ | हरदुआगंज में अग्रसेन इंटर कालेज के क्रीड़ा स्थल के मुख्य द्वार की रखी आधारशिला


निखिल शर्मा
हरदुआगंज : कस्बा स्थित अग्रसेन इंटर कालेज के मेजर ध्यानचंद्र क्रीड़ा केंद्र का मुख्य द्वार अब कांंति मोहन द्वार के नाम से जाना जाएगा,  सोमवार को कालेज के प्रबंधक राजेश मित्तल, प्रेम प्रकाश मित्तल, सुरेन्द्र कुमार मित्तल, हरीश मित्तल ने अपने माता पिता स्मृति में द्वार बनवाने को पूजा अर्चना के साथ आधारशिला रखी।
अग्रसेन इंटर कॉलेज का क्रीड़ा स्थल जनपद के बड़े खेलों का गवाह बनता रहा है। लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में फैले इस मैदान को खेलों के लिए स्वायत्त संस्था क्रीड़ा भारती द्वारा जनपद के प्रमुख क्रीड़ा केंद्र की मान्यता देते हुए इसे मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा केंद्र नाम दिया था, प्रबंधक राजेश मित्तल ने बताया कि संस्थान ने शिक्षा के कीर्तिमान के साथ खेलकूद व एनसीसी जैसी सहायक गतिविधियों को बढ़ावा में अपनी विशेष पहचान बनाई है। अब तक मैदान तक जाने का रास्ता कालेज परिसर से होकर था, अब नया प्रवेश द्वार जल्द भव्य रूप देने के साथ छात्र-छात्राओं को खेलकूद से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. शंभु दयाल रावत, रसिक टावर के प्रबंधक निदेशक बांके बिहारी बंसल, मुकेश अग्रवाल, कृष्ण गोपाल कश्यप, जितेंद्र कुमार, अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال