रिपो० रिशू कुमार
बुलन्दशहर। कुलदीप गुड्डू प्रदेश महामंत्री भारतीय किसान यूनियन भानु के नेतृत्व में बुलन्दशहर में पांचवें दिन धरना प्रदर्शन जारी है जो कि 23 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, के नेतृत्व में शुरू हुआ था जो कि पूरे उत्तर प्रदेश में चल रहा है जब तक भारतीय किसान यूनियन भानु की प्रमुख मांगे किसान आयोग का गठन किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी 60 साल से ऊपर किसानों को ₹10000 पेंशन इत्यादि दस मांगे है।
कुलदीप गुड्डू प्रदेश महामंत्री, ने कहा जब तक भारतीय किसान यूनियन की मांगे पूरी नहीं होंगी लगातार धरना प्रदर्शन पूरे उत्तर प्रदेश में चलता रहेगा अशोक शर्मा, ने कहा सरकार को हमारी मांगे पूरी करनी होंगी अन्यथा भारतीय किसान यूनियन भानु सड़क पर उतर जाएगी।
इस मौके पर कुलदीप गुड्डू प्रदेश महामंत्री, रविंदर कुमार शर्मा एडवोकेट राष्ट्रीय प्रवक्ता, अशोक कुमार शर्मा मेरठ मंडल प्रभारी, चौधरी महेंद्र सिंह राष्ट्रीय महामंत्री, आदेश कुमार, जीतू भैया, इंद्रेश ठाकुर, सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।